कुर्था विधान सभा क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। अंदरुनी सुत्रो के मुताबिक दुनिया भर में मशहूर मीडिया उद्योगकर्मी एकलव्य हंसज (Ekalavya Hansaj) को एनडीए से कुर्था विधान सभा क्षेत्र का उम्मीदवर बनाया जाएगा। ज्ञात हो कि एकलव्य हंसज पहले से भी एनडीए से जुड़े हुए हैं और वो 3 टीवी चैनल और 2500 से ज्यादा न्यूज वेबसाइट के मालिक हैं।
अंदरुनी सुत्रो के मुताबिक एनडीए एक पढ़ा लिखा उम्मीदवार ढूंढ रही थी और भूमिहार जाति से होने के कारण उन्हें कुर्था विधान सभा क्षेत्र से टिकट मिलेगा।
कुर्था विधानसभा क्षेत्र मूल रूप से एक भूमिहार बाहुल इलाका है।
अंदरुनी सुत्रो ने ये भी बताया है कि एकलव्य हंसज का कुर्था विधानसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले खरासीन गांव का मूल निवासी होना उनके पक्ष में जा सकता है। एकलव्य हंसज के पिताजी स्वर्गीय मदन प्रसाद शर्मा अपने क्षेत्र में काफी जाने माने व्यक्ति थे।
कल रात बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में हुई एनडीए की बैठक में बिहार के सब बड़े नेता मौजुद थे। इसी मुलाकात के दौरान एकलव्य हंसज के नाम पर चर्चा हुई थी और उन्हें दिल्ली बुलाया गया था।
हमारे मीडियाकर्मियों ने एनडीए की बैठक के बाद एकलव्य हंसज से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कुर्था विधान सभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी के मुद्दे पर कोई भी टिपण्णी करने से इनकार कर दिया।